Mamta Kumari Murder case : अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक माह पहले हेसल टोल प्लाजा (Hesal Toll Plaza) के पास स्थित मकान में हुई ममता कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस जघन्य वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि मृतका के पति दिनेश्वर करमाली उर्फ लालू ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ में कबूला जुर्म, बैठी से रेत दिया था गला
पुलिस पूछताछ के दौरान दिनेश्वर करमाली ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी ममता कुमारी के अपने ही भांजे सुदामा करमाली से अवैध संबंध होने का शक था।
वह कई बार ममता को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एक दिसंबर को दोनों के बीच इसी मुद्दे पर जोरदार झगड़ा हो गया।
गुस्से में आकर दिनेश्वर ने सब्जी काटने वाली बैठी से ममता का गला रेतकर उसकी हत्या (Murder) कर दी।
खुद को भी किया घायल, भांजे पर मढ़ा आरोप
हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए दिनेश्वर ने अपने ही गले की चमड़ी काट ली और सारा आरोप भांजे सुदामा करमाली पर डाल दिया।
गंभीर रूप से घायल हालत में उसे राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।
पुलिस टीम की सतर्कता से हुआ खुलासा
इस हत्याकांड के खुलासे में ग्रामीण SP प्रवीण पुष्कर, सिल्ली DSP अनुज उरांव, अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम रजवार और SI अनिल कुमार मेहता की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की परत-दर-परत जांच की गई, जिसके बाद सच्चाई सामने आई।




