JAC Exam Datesheet Released: Jharkhand Academic Council (JAC) ने कक्षा 8, कक्षा 9 और इंटरमीडिएट (कक्षा 11) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
यह खबर छात्रों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि अब परीक्षा की तैयारी को सही तरीके से प्लान किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि सभी विषयों की परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।

इसके साथ ही छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। जैक ने सभी स्कूलों, Colleges और विद्यार्थियों से परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
कक्षा 8 की परीक्षा का शेड्यूल
कक्षा 8 की परीक्षा 28 फरवरी और 2 मार्च 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी।
28 फरवरी 2026 ,पहली पाली: हिंदी A, हिंदी B और अंग्रेजी
दूसरी पाली: गणित और विज्ञान , 2 मार्च 2026

पहली पाली: सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषा
हर विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे।
इसके अलावा 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा।
एडमिट कार्ड: 20 फरवरी 2026 से उपलब्ध होंगे।
आंतरिक मूल्यांकन अंक ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि: 5 मार्च से 15 मार्च 2026।
कक्षा 11 (intermediate) की परीक्षा की जानकारी
कक्षा 11 की परीक्षा 25 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक दो पालियों में होगी।
पहली पाली, समय: सुबह 10:45 बजे से 12:00 / 1:00 बजे तक
दूसरी पाली , समय: दोपहर 2:00 बजे से 3:15 / 5:15 बजे तक
विषय : Core Language, Physics, Chemistry, Accountancy, बायोलॉजी और अन्य वैकल्पिक विषय।
हर विषय में 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। कुछ विषयों की परीक्षा 80 या 120 अंकों की भी होगी।
आंतरिक मूल्यांकन अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2026।
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
परीक्षा अब ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे सिलेबस के अनुसार तैयारी करें और OMR शीट भरने का अभ्यास जरूर करें। समय प्रबंधन और रिवीजन पर ध्यान देना सफलता की कुंजी हो सकता है।




