भारत

Milk Price Hike : 1 मार्च से 100 रुपए प्रति लीटर दूध बेचने का लिया फैसला, कृषि कानून और तेल की कीमत के विरोध में किसानों का बड़ा ऐलान

हिसार: हरियाणा के हिसार में सतरोल खाप से जुड़े किसानों ने एक मार्च से 100 रुपए प्रति लीटर दूध (Milk Price Hike) बेचने का निर्णय लिया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि भविष्य में पेट्रोल के दामों के बराबर ही दूध बेचा जाएगा।

दरअसल, यह मामला हिसार के नारनौद का है, यहां देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में यह फैसला लिया गया। किसानों ने 1 मार्च से दूध 100 रुपए प्रति लीटर के भाव बेचने का निर्णय लिया है।

सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान व प्रवक्ता फूल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा किसान 3 महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

सतरोल खाप ने निर्णय लिया है कि डेरी और दूध के केंद्रों को किसान 100 रुपए प्रति किलो दूध बेचेगा।

गरीब आदमी को दूध देने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान ने कहा कि बताया कि बैठक करके निर्णय लिया गया है डेयरी में दूध नहीं दिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker