न्यूज़ अरोमा रांची: भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार गरीबो की खाद्य सुरक्षा के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है।
इस कोविड महामारी मे राशन कार्ड धारक राशन के लिए इंतज़ार में बैठे हैं।
उन्होंने रविवार को कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से भेजा गया राशन अब तक पीडीएस दुकानदारों तक नहीं पहुँचाया गया है जबकि महीना खत्म होने में मात्र दो दिन बचे हैं।
उन्होंने कहा कि क्या झारखंड की जनता को इस महीने केन्द्र सरकार की योजना का लाभ मिल पाएगा, इसका जवाब दे हेमंत सरकार।
हसन ने कहा कि हेमंत सरकार की कुव्यवस्था का आइना लगातार झामुमो विधायक और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन द्वारा जनता के सामने लाया जा रहा है लेकिन सरकार के कान में जूँ तक नहीं रेंग रही है।
हसन ने कहा कि राज्य में सरकारी अनाज दीमक और कीड़ों का निवाला बनता जा रहा है। सरकारी गोदाम में रखे जिस अनाज से गरीबों का पेट भरा जा सकता था, वह व्यवस्था की भेंट चढ़ता जा रहा है।

 
                                    
