HomeUncategorizedमौसम विभाग ने झारखंड समेत देश के अधिकांश हिस्सों के लिए जारी...

मौसम विभाग ने झारखंड समेत देश के अधिकांश हिस्सों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Published on

spot_img

नई दिल्ली: मौसम विभाग की तरफ से देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी-दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, कोंकण, गोवा और पूर्वोत्तर शामिल है।

हालाकि दिल्ली-हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्य मानसून का इंताजर कर रहे हैं।

इधर, 2 दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई।

वहीं मानसून इस वक्त मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में सक्रिय है।

ऐसे में कयास लगाए थे कि कि कल यानी 27 जून तक दिल्ली तक मानसून पहुंच जाएगा।

हालांकि, अब माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में ही दस्तक दे सकता है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात की स्थिति बन रही है और यह स्थिति अगले तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

इतना ही नहीं इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

चक्रवात की स्थिति के कारण अगले तीन दिनों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है।

इन तीन दिनों के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।

इससे ही दक्षिण-पश्चिमी हवाओं में आ‌र्द्रता के चलते पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का मानना है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों में जोरदार बारिश होगी।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को धूप खिलने के बाद शनिवार को भी मौसम ने करवट बदली है।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...