Free health camp organised at Kamalu pond in Chutia: आज चुटिया स्थित कमलू तालाब परिसर में CCL जन आरोग्य केंद्र, गांधीनगर की ओर से एक मुफ्त एनीमिया जांच शिविर लगाया गया।
इस शिविर का उद्देश्य आसपास के लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देना था। कैंप में कुल 181 लोगों की जांच की गई, जिसमें 35 लोग एनीमिया (Anemia) से ग्रस्त पाए गए। डॉक्टरों ने सभी मरीजों को तुरंत आवश्यक सलाह और इलाज दिया।
एनीमिया समेत कई जांचें हुईं
शिविर में सिर्फ एनीमिया ही नहीं, बल्कि हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर (BP) की भी मुफ्त जांच की गई। लोगों को जांच के बाद मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली। इस तरह के शिविर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं।
डॉक्टरों और पारा मेडिकल टीम की अहम भूमिका
इस कैंप को सफल बनाने में डॉक्टरों और Para Medical Team का बड़ा योगदान रहा। इनमें डॉ. प्रीति तिग्गा, डॉ. अनिता होरो, डॉ. दीपाली, डॉ. आशिमा, डॉ. शिल्पी झा और डॉ. मेघा शामिल थीं। सभी ने मिलकर मरीजों की जांच और उपचार में पूरी निष्ठा से काम किया।
CCL की समाज के लिए लगातार पहल
CCL जन आरोग्य केंद्र समय–समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहा है ताकि लोगों को उनके घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। ऐसे कैंप न केवल बीमारियों के बारे में जानकारी देते हैं, बल्कि शुरुआती पहचान करके लोगों को बड़े इलाज से भी बचाते हैं।




