गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, रात भर सड़क पर पड़ा रहा…

0
13
Dead body of a young man missing for three days was found hanging from a tree in Palamu
Advertisement

गिरिडीह: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हारा-जमडार मुख्य मार्ग (Balhara-Jamdar Main Road) पर डलवा मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक क्षतिग्रस्त बाइक (जेएच 12 एच 8006) देखी।

इसके बाद ग्रामीणों की नजर कुछ दूरी पर पड़े युवक के शव पर पड़ी। शव देखते ही ग्रामीणों ने फौरन मामले की सूचना घोड़थंभा ओपी पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल (Crime Scene) पर पहुंची और बाइक समेत शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक की पहचान कोडरमा (Koderma) जिला के नवलसाही थाना (Navalsahi Police Station) क्षेत्र के तगड़ानावा गांव निवासी पाटिल मुर्मू के 30 वर्षीय बेटे जमरू मुर्मू के रूप में हुई।

युवक के सिर में गंभीर चोट

पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी। इसके बाद परिजनों की उपस्थिति में युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह (Giridih) भेजा गया।

मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के पिता पाटिल मुर्मू के अनुसार उसका बेटा अपने गांव तगड़ानावा से बल्हारा के रोहनिया जा रहा था।

पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गया युवक

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई। मृतक शादीशुदा था। घर में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं, जिसमें एक पुत्र और तीन पुत्री हैं।

थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।