Hazaribagh News: हजारीबाग मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। रविवार को गुप्त सूचना पर टॉयोटा शोरूम के पास कत्था फैक्ट्री रोड में छापेमारी कर पुलिस ने 8.2 किलोग्राम अफीम (कीमत करीब 42.5 लाख रुपये) बरामद की। मौके से चार खतरनाक तस्करों को भी दबोचा गया।
पुलिस को चकमा देने की कोशिश नाकाम
पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने वाले तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में अफीम के अलावा चार मोबाइल फोन और एक पिकअप वैन भी जब्त की गई।
कौन हैं गिरफ्तार तस्कर?
सचिन कुमार, राकेश कुमार, ननकू ठाकुर और अजीत दांगी–ये चारों चतरा से अफीम लेकर हरियाणा सप्लाई करने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने पूरा कबूलनामा दे दिया।
SP के नेतृत्व में चली स्पेशल ऑपरेशन
प्रेसवार्ता में ASP मुख्यालय अमित आनंद ने बताया कि एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। छापेमारी में थाना प्रभारी रोशन कुमार, पुलिस निरीक्षक शुभ्रज्योति राज, सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के जवान शामिल रहे।


