Action taken Against Heavy Vehicles in Ranchi: राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने सोमवार को भारी वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ट्रक, हाइवा और डंपर जैसी गाड़ियों की जगह–जगह जांच की गई.
इस जांच का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना, ओवरलोड गाड़ियों को रोकना और मोटरयान कानून के नियमों का पालन कराना था।
कहाँ–कहाँ हुई जांच?
प्रशासन की टीम ने मोरहाबादी, बोडया, रिंग रोड, बीआईटी मेसरा और सिल्ली थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की. इन जगहों पर रुक–रुक कर कई गाड़ियों को रोका गया और उनके दस्तावेज चेक किए गए।
क्या मिली कमियां?
जांच के दौरान कई वाहनों में जरूरी कागजात (Necessary Documents) नहीं मिले. कुछ गाड़ियों का टैक्स जमा नहीं था, कुछ की फिटनेस खत्म हो चुकी थी और कई वाहनों में बीमा भी नहीं था.
कई ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया गया। कुछ वाहन बिना परमिट चल रहे थे, जबकि कई गाड़ियां ओवरलोड भी थीं. प्रशासन ने प्रदूषण प्रमाण–पत्र (PUC) नहीं होने की शिकायत भी पाई।
कितनी कार्रवाई हुई?
नियम तोड़ने पर कुल 5 वाहनों से 72,650 रुपये जुर्माना वसूला गया. इनमें से 5 गाड़ियों को जब्त किया गया — मोरहाबादी TOP से 1 हाइवा, सिल्ली थाना क्षेत्र से 1 वाहन और बीआईटी मेसरा TOP से 3 वाहन.
प्रशासन की सलाह
जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने सभी कागजात हमेशा अपडेट रखें और Overloading से बचें. प्रशासन ने कहा है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




