झारखंड

आज से प्राइवेट स्कूलों में BPL स्टूडेंट की शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 22 फरवरी…

Admission of BPL Quota Children: आज यानी 10 फरवरी से झारखंड (Jharkhand) के प्राइवेट स्कूलों में BPL कोटा के बच्चों के Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

22 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से www.dseranchi.com पर आवेदन होगा। 25 फरवरी तक संबंधित स्कूलों के कार्यालय में आवेदन फॉर्म भरकर जमा किया जा सकता है।

अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, अनाथ बच्चे एवं कमजोर वर्ग का नामांकन लिया जाता है।

25% सीटों पर होना है नामांकन

बता दें कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि 25 फीसदी सीट RTI के नियमानुसार खाली रखना है। साथ ही ये भी कहा गया है कि अभिभावकों से मिले आवेदन के बाद प्राप्त रशीद को कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। अभिभावकों को भी जन्म प्रमाणपत्र, के साथ आवासीय प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र आवेदन के साथ जमा करना होगा।

प्रशासन ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने घर से अधिकतम 6 किलोमीटर की दूरी तक के ही School में आवेदन करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker