झारखंड

इलेक्शन के दौरान झारखंड में 817 हथियारों के लाइसेंस कैंसिल, चुनाव आयोग ने…

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए Arms License को जमा करवाना सामान्य प्रक्रिया है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए Arms License को जमा करवाना सामान्य प्रक्रिया है।

इसके तहत चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 18577 Arms License हैं। इनमें में 14204 लाइसेंस धारकों ने अपना लाइसेंस जमा कराया है। 897 हथियारों के मालिकों ने लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया।

जिला प्रशासन की ओर से उनके लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही 35 लाइसेंस को जब्त भी किया गया है। 1491 लाइसेंसधारियों को विशेष परिस्थिति पर छूट दी गई है। Arms License से जुड़े 1950 मामले विभिन्न जिला में पेंडिंग है।

गिरिडीह में सबसे अधिक लाइसेंस कैंसिल

आंकड़ों के अनुसार, गिरिडीह जिला में 921 में 270 हथियारों के मालिकों के License Canceled किए गए हैं। लोहरदगा में 675 में से 229 License को रद्द किया गया है। बोकारो से 1136 में से 159 लाइसेंस को कैंसिल किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker