13 साल की बच्ची की मौत के मामले की CID जांच शुरू, केंद्र ने राज्य सरकार को…

News Aroma Desk

CID Jharkhand investigation started death case: केंद्र सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने चतरा (Chatra) जिले की 13 साल की आदिवासी बच्ची काजल कुमार की मौत की जांच के लिए झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा था।

इसके बाद इस मामले की CID जांच शुरू हो गई है।

काजल की हत्या (Murder) के मामले को छिपाने को लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगड़ा (Higher Secondary School Mangada) के प्रचार्य और प्रबंधन के खिलाफ FIR का निर्देश मंत्रालय ने दिया था।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के मेसर्स नारायणी कोक प्राइवेट लिमिटेड में नाबालिग काजल से काम लिया जाता था। इसी कंपनी के गुजरात के बचाउ परिसर में बच्ची की मौत हो गई थी।

मौत के बाद बच्ची को बालिग दिखाने के लिए फर्जी आधार कार्ड, स्कूल के फर्जी Marksheet व दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए थे। इस मामले में CID के DSP स्तर के अधिकारी को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जांच का जिम्मा दिया गया है।

x