बिहार

मनीष कश्यप के बाद अब खान सर और BJP नेता पर हो कार्रवाई, पप्पू यादव ने की मांग

पटना : Youtuber मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद दूसरे लोकप्रिय Youtuber (Popular Youtuber) पर सियासत शुरू हो गई है।

जिनमें सबसे पहला नाम युवाओं में लोकप्रिय खान सर का बताया जा रहा है। यही नहीं बल्कि BJP के एक नेता की संपत्ति (Property) और कुछ नेताओं के कॉल डिटेल की जांच की मांग की गई है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने खान सर की संपत्ति और उनके कॉल डिटेल की जांच करने की मांग की है।

मनीष कश्यप के बाद अब खान सर और BJP नेता पर हो कार्रवाई, पप्पू यादव ने की मांग- After Manish Kashyap, action should be taken against Khan sir and BJP leader, Pappu Yadav demands

सरकार के दायरे में आकर काम करे सोशल मीडिया और YouTuber

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Supreme Pappu Yadav) ने इस मामले पर जमकर हमला करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, YouTuber को सरकार के दायरे में आकर काम करने की जरूरत है।

कुछ YouTuber माफिया के पैसे से सोशल मीडिया (Social Media) चला रहे हैं जो समाज के लिए खतरनाक है। पटना (Patna) के कोचिंग संचालक (Coaching Director) खान सर के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) का गलत इस्तेमाल करने वालों की जांच होनी चाहिए। कई कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) के लोग भी इसमें शामिल हैं जिनकी जांच जरूरी है।

मनीष कश्यप के बाद अब खान सर और BJP नेता पर हो कार्रवाई, पप्पू यादव ने की मांग- After Manish Kashyap, action should be taken against Khan sir and BJP leader, Pappu Yadav demands

विजय कुमार सिन्हा की संपत्तियों की हो जांच

Media से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि BJP नेता और बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए।

कई BJP नेता ऐसे हैं जिनके फोन कॉल डिटेल (Phone Call Details) की जांच होनी चाहिए। तमिलनाडु मामले (Tamil Nadu Affairs) के मामले पर पप्पू यादव ने कहा कि BJP की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

बिहारियों को तमिलनाडु में मरवाने की तैयारी थी। उन्माद पैदा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। कुछ Youtubers के चलते पत्रकारिता जगत का सम्मान गिरा है।

मनीष कश्यप के बाद अब खान सर और BJP नेता पर हो कार्रवाई, पप्पू यादव ने की मांग- After Manish Kashyap, action should be taken against Khan sir and BJP leader, Pappu Yadav demands

सरकार के दायरे में आकर काम करने की जरूरत

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) का नाम लिए बगैर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि सवाल ये उठता है कि जब पत्रकार दलित, हिन्दू, Muslim हो जाए तो ऐसे पत्रकारों का License रद्द होना चाहिए।

ऐसे मामलों में कठोर कानून (Hard Law) बनाने की जरूरत है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उन्‍होंने अपील की है कि ऐसे अपराधी प्रवृति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। फर्जी पत्रकार और अपराधी किस्म के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई (Action) करनी चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker