ऑटो

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार

Maruti Suzuki Alto/ Alto K10 : Alto ने काफी लंबे समय से बाजार (Bazaar) में अपनी जबरदस्त पकड़ (Great Grip) बना कर रकही है। इस कार का ग्रिप अब ढ़ीला पड़ता दिख रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे आम आदमी (Common Man) के पर Alto का जादू खत्म हो रहा है।

कशकम बीते मार्च महीने में वाहनों की Sales Report इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। ऐसा तकरीबन पहली बार होगा कि Top 10 Best Selling Cars List में इस Hatchback को जगह नहीं मिली है और लोगों ने Alto के बजाय दूसरी कारों में दिलचस्पी दिखाई है।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

कंपनी ने साल 2000 में पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी Alto 800 का Production बंद करने की घोषणा की थी, हालांकि बाजार में अभी भी Alto K10 मौजूद है। जो कि पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG विकल्प में भी आती है।

तकरीबन 23 साल पहले Alto 800 को कंपनी ने साल 2000 में पहली बार घरेलू बाजार (Domestic Market) में लॉन्च किया था। दो दशक से भी ज्यादा समय तक ये देश की चहेती कार रही है और अब इसकी बिक्री लगातार गिर रही है।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी

मार्च महीने की Sales Report पर नज़र डालें तो Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, कंपनी ने इस कार के कुल 17,559 Units की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 13,623 Units थी।

वहीं Wagon R दूसरे पायदान पर रही और कंपनी ने इसके कुल 17,305 Units की बिक्री की थी। देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है Maruti Brezza और कंपनी ने इसके कुल 16,227 Units की बिक्री की है।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

मार्च में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली TOP 5 CAR

No। Model March-23 March-22
1। Maruti Swift 17,559 13,623
2। Maruti Wagon R 17,305 24,634
3। Maruti Brezza 16,227 12,439
4। Maruti Baleno 16,168 14,520
5। Tata Nexon 14,769 14,315

Hatchback Cars की डिमांड लगातार कम होती जा रही है। ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट SUV Segment की तरफ मुखर हो रहे हैं। बीते मार्च महीने में Top 10 की लिस्ट में पांच गाड़ियां SUV सेग्मेंट की रही हैं।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

जिसमें Brezza, Creta और Nexon प्रमुख नाम हैं। कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक के चलते लोग SUV गाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं। वहीं एंट्री लेवल कारों (Entry Level Cars) की डिमांड तेजी से घटी है, बीते कुछ सालों में कार खरीदारी के मामले में लोगों का Test तेजी से बदला है।

नए वाहन खरीदार न केवल लुक और माइलेज को तरजीह दे रहे हैं बल्कि एंडवांस तकनीकी और सेफ़्टी फीचर्स (Advance Technical & Safety Features) भी उनकी प्रायोरिटी लिस्ट (Priority List) में सबसे उपर हैं।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

बिक्री में तकरीबन 20% का इजाफा

TOP 10 BEST SELLING CARS की लिस्ट में हैचबैक कारों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और उनकी जगह कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों (Compact SUV Vehicles) ने ले ली है।

Maruti Suzuki Alto भी इस लिस्ट (List) से बाहर हो चुकी है और कुल 9,139 Units के साथ ये कार चौदहवें (14th) पोजिशन पर रही। हालांकि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 7,621 Units के मुकाबले इसकी बिक्री में तकरीबन 20% का इजाफा जरूर देखा गया है।

TOP 10 की लिस्ट से बाहर हुई Alto, अब लोग पसंद कर रहे ये कार- Alto out of top 10 list, now people are liking this car

Alto 800 का प्रोडक्शन बंद

आखिरी वक्त में जब Alto 800 को Discontinue किया गया उस वक्त इस कार की कीमत 3.54 Lakh रुपये थी।

अब चूकिं Alto 800 का Production बंद कर दिया गया है तो हाल ही में लॉन्च हुई Alto K10 कंपनी की Entry Level Car हो गई है, जिसकी Price 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.94 लाख रुपये तक जाती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker