झारखंड

बिजली तार गिरने से पेड़ों के जलने पर मुआवजे की मांग

सिमडेगा के सदर प्रखंड के जोगबहार गांव निवासी अमित विजय केरकेट्टा (Vijay Kerketta) ने DC से बिजली तार गिरने से पेड़ों के जलने को लेकर हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Demand For Compensation From DC : सिमडेगा के सदर प्रखंड के जोगबहार गांव निवासी अमित विजय केरकेट्टा (Vijay Kerketta) ने DC से बिजली तार गिरने से पेड़ों के जलने को लेकर हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

DC को सौंपे ज्ञापन में उन्‍होंने बताया है कि 5 अप्रैल को उनके बगान में 11 हजार बिजली का तार (Electrical Wire) टूट कर गिर गया।

जिससे 150 लीची के पेड़, 300 आम के पेड़, 50 नींबू के पेड़ पूरी तरह से जल गए। साथ ही पेड़ में लदे आम, लीची एवं नींबू (Lemon) झड़ गए। जिसके कारण उन्‍हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

उन्‍होंने कहा कि पेड़ उनके आय का प्रमुख स्रोत था। पेड़ों के जल जाने से उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गई है। इसलिए उन्हें मुआवजा (Compensation) मुहैया कराया जाए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker