रांची: शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। मेन रोड, कचहरी रोड, सुजाता चौक रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर नगर निगम टीम रोजाना अवैध दुकानों और गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई कर रही है। फुटपाथों पर लगी दुकानें, झुग्गी-झोपड़ियां, फास्ट फूड स्टॉल, चाय दुकानें और सब्जी विक्रेताओं को हटाया जा रहा है। वहीं, अवैध पार्किंग करने वालों पर तुरंत चालान काटा जा रहा है।
लेकिन सेंट जेवियर कॉलेज के सामने प्रशासन की सुस्ती
शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हजारों दुकानदारों को वेंडर मार्केट का विकल्प भी दिया गया है, ताकि सड़कें खाली रहें। इसके बावजूद रांची में जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। खासकर सेंट जेवियर कॉलेज गेट के बाहर अवैध पार्किंग की समस्या काफी बढ़ गई है। छात्र अपने वाहन फुटपाथ और सड़क के किनारे खड़े कर कक्षाओं में चले जाते हैं, जिससे सड़क बहुत संकरी हो जाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर निगम इस इलाके में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मिशन चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक वाहनों की लंबी कतार रोज देखने को मिलती है। पांच मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को आधा घंटा लग जाता है।
स्कूल-कॉलेज की छुट्टी के बाद बढ़ जाता है जाम
सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब एक साथ स्कूल और कॉलेज छुट्टी देते हैं। उस समय विद्यार्थियों की अवैध पार्किंग की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। ऑटो चालक भी सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर यात्रियों को बैठाने लगते हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है।
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इस जगह पर ध्यान दे, तो जाम की स्थिति काफी हद तक सुधर सकती है।




