टेक्नोलॉजी

Apple ने लॉन्च किया iPhone 14, जानें कीमत

नई दिल्ली: Apple ने फार आउट इवेंट (Far out Event) में iPhone 14 सीरीज Smartphone के साथ नई एप्पल वाच 8 और नई एयरपोडस 2 इयरबडस (New Airpodus 2 Earbuds) लॉन्च किया।

बता दें कि Apple की नई स्मार्टफोन (New Smartphone ) सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं। नए आईफोन सैटेलाइट इमरजेंसी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ भी आते हैं जिनका इस्तेमाल सैटेलाइट पर इमरजेंसी SOS भेजने के लिए किया जा सकता है।

भारत में नए iphone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जबकि iphone 14 plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है। आईफोन 14 के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होंगे।

Apple launches iPhone 14, know the price

और बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और iphone 14प्लस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है। US में  iphone 14 की कीमत लगभग 63,700 रुपए से शुरू होगी। जबकि iphone 14 प्लस की कीमत लगभग 71,600 रुपए है।

सीरीज में 14 प्रो और प्रो मैक्स भी शामिल हैं।

भारत में iphone 14 pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए है जबकि iphone 14 pro max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपए है।

इन मॉडलों के Pre-order  9 सितंबर से शुरू होंगे और ये 16 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ये डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन (Deep Purple, Gold, Silver and Space Black color options) में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

इन्हें ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर और ऐप्पल ऑथोराइज्ड रीसेलर (Apple Online Store and Apple Authorized Reseller) के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

Apple launches iPhone 14, know the price

US में iphone 14 pro की शुरुआती कीमत $999 (करीब 79,555 रुपए) और iphone 14 pro max की शुरुआती कीमत करीब 87,530 रुपए है।

भारत में हाल ही में लॉन्च हुई ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपए है। स्मार्टवॉच (Smartwatch) 23 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, यूएई, यूके, यूएस और 40 से अधिक अन्य देशों और क्षेत्रों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी, जबकि ऐप्पल वॉच अल्ट्रा के प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Apple launches iPhone 14, know the price

भारत में Apple watch series 8 की शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड एल्यूमीनियम केस के लिए 45,900 रुपए, स्टेनलेस स्टील वर्जन के लिए 74,900 रुपए है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए तक जा सकता है। New Generation Apple Watch SE की शुरुआती कीमत 29,900 रुपए है। यह वॉच 16 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker