Asia cup 2025: दुबई में 21 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए, लेकिन भारत ने 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के सेलिब्रेशन ने विवाद खड़ा कर दिया।
साहिबजादा ने अर्धशतक बनाने के बाद ‘गनशॉट सेलिब्रेशन’ किया, जिसमें उन्होंने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा। वहीं, हारिस रऊफ ने दर्शकों की ओर ‘6-0’ का इशारा किया और प्लेन क्रैश जैसा जेस्चर भी दिखाया। इन हरकतों को असम्मानजनक मानते हुए BCCI ने बुधवार को ICC में शिकायत दर्ज की। ICC को शिकायत का ईमेल मिल चुका है, और अब साहिबजादा व रऊफ पर कार्रवाई की उम्मीद है।
क्या हो सकती है सजा?
अगर दोनों खिलाड़ी लिखित में अपना पक्ष नहीं रखते, तो उन्हें ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। गलती स्वीकार करने पर जुर्माना लग सकता है, वरना रिचर्डसन की अध्यक्षता में औपचारिक जांच होगी, जिसमें PCB के अधिकारी भी शामिल होंगे।