Garhwa News : गढ़वा (Garhwa ) जिले के बरडीहा प्रखंड के असना जरही गांव निवासी रिझन भुइयां (Rizhan Bhuiyan) की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी को उचित इलाज न मिलने के कारण उसकी सोमवार को मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी, लेकिन उसका उचित इलाज नहीं हो सका। घर में उसके ससुर कैलाश भुइयां की मौत 10 दिन पहले ही हुई थी।
पति रिझन ने बताया कि उसके पिताजी अस्थमा के रोगी थे। गरीबी के कारण उनका भी समुचित इलाज (Proper Treatment) नहीं करा सका। इलाज के अभाव में 10 दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
मेहनत मजदूरी कर किसी तरह इलाज कराया पर समुचित इलाज के अभाव में दोनों की मौत हो गई। उसने BDO और प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।