Skin Tanning Problem : Skin Tan होना एक ऐसी परेशानी है जिसमें Skin काली हो जाती है। यही वजह है कि गर्मी (Heat) के दिनों में अपनी सेहत का ख्याल रखने के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है।
और अगर आप भी Tanning की समस्या से परेशान है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप घर में ही Face Pack बनाकर लगा सकते हैं।
इस Face Pack को लगाते हैं चेहरे पर आए काले पैच दूर हो जाएंगे। वहीं इन Face Pack की मदद से चेहरे का निखार भी लौट आएगा। तो चलिए आज आपको बताते हैं यह शानदार Face Pack बनाने का तरीका।
खीरा और गुलाब जल का पैक
Sun Tanning से निपटने के लिए बेस्ट है खीरा और गुलाब जल का पैक इस Face Pack को बनाने के लिए आपको सिर्फ एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच खीरे का रस चाहिए होगा।
खीरे का रस निकालने लिए सबसे पहले खीरे को धोएं और कद्दूकस करें। फिर निचोड़ कर उसका रस निकाल लें।
अब एक चम्मच गुलाब जल (Rose Water) और खीरे का रस डालकर Mix करें। अब आप कॉटन बॉल की मदद से इसे स्किन पर लगाएं। थोड़ी देर तक रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
चावल के पानी में मिलाएं खीरे का रस
Skin Tanning के कारण चेहरे पर कालापन हो गया है तो रोजाना पर चावल के पानी में खीरे का रस (Cucumber Juice ) मिलाकर लगाएं।
इसे आप हाथ और गर्दन के लिए भी यूज कर सकते हैं। चाहें तो सिर्फ चावल का पानी भी लगा सकते हैं, क्योंकि यह पानी Cleanserकी तरह काम करता है और स्किन को साफ करने में मदद करता है।