अब पूरा होगा Range Rover खरीदने का सपना , कीमत होगी 22% तक कम

News Aroma Desk

Range Rover: भारतीय Automobile Industry लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई बड़ी कंपनियां भारत में एंट्री ले रही है और खूब मुनाफा कमा रही हैं।

अब खबर आ रही है कि जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भारत को लेकर कई ऑपरेशनल बदलाव किए हैं। जगुआर लैंड रोवर भारत में अपनी रेंज रोवर और Range Rover Sport का प्रोडक्शन शुरू करेगी।

जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास

अब पूरा होगा Range Rover खरीदने का सपना , कीमत होगी 22% तक कम

AUTO NEWS Range Rover Now the dream of buying Range Rover will be fulfilled, the price will be reduced by 22%

 

जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व Tata Motors के पास है। अभी तक इन दोनों मॉडल का उत्पादन केवल ब्रिटेन में Jaguar Land Rover के सोलिहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से इनका भारत सहित वैश्विक स्तर पर करीब 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है।

स्थानीय उत्पादन के साथ दोनों मॉडल की कीमत 18-22 प्रतिशत तक कम होना तय है। यानी रेंज रोवर खरीदना सस्ता होगा। इससे रेंज रोवर के सपने देखने वाले को सपना पूरा करना आसान होगा।

Range Rover की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी

अब पूरा होगा Range Rover खरीदने का सपना , कीमत होगी 22% तक कम

AUTO NEWS Range Rover Now the dream of buying Range Rover will be fulfilled, the price will be reduced by 22%

टाटा समूह के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की सराहना की।

उन्होंने कहा कि रेंज रोवर (Range Rover) का विनिर्माण यहीं भारत में किया जाएगा, यह एक शानदार एहसास है। यह एक बहुत ही खास पल है और इस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ अधिक बिक्री होगी, मुझे विश्वास है कि आगे का सफर बेहतरीन होगा।’’ उन्होंने कहा कि यहां इसके विनिर्माण से संकेत मिलता है कंपनी को इस बाजार में कितना विश्वास है।

भारत में खुदरा बिक्री 81% की वृद्धि

अब पूरा होगा Range Rover खरीदने का सपना , कीमत होगी 22% तक कम

AUTO NEWS Range Rover Now the dream of buying Range Rover will be fulfilled, the price will be reduced by 22%

JLR India के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने ‘PTI-भाषा’ से कहा कि देश में ग्राहकों के व्यापक वर्ग के वास्ते दोनों मॉडल तक पहुंच सुलभ बनाने के लिए स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है।

अंबा ने कहा, ‘‘ कंपनी के इतिहास में पहली बार रेंज रोवर और रेंज रोवर(Range Rover) स्पोर्ट का उत्पादन अब भारत में किया जाएगा।

यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारी प्रमुख वाहन हैं और इनके 54 साल के इतिहास में इनका उत्पादन केवल सोलिहुल में जाता रहा है।’’ JLR इंडिया की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,436 इकाई रही थी।

x