HomeबॉलीवुडKRK ने चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन का चेहरा किया रिवील, फैंस...

KRK ने चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन का चेहरा किया रिवील, फैंस बोले- 21 लाख जीतने की…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Chahat Pandey Boy Friend : सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर रियलिटी शोBIGG BOSS 18 के हालिया एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद शो में कई भावुक लम्हे देखने को मिले।

इसी बीच, चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने शो के मेकर्स को एक ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यदि वे चाहत के बॉयफ्रेंड (Boy Friend) को ढूंढ निकालते हैं, तो वह उन्हें 21 लाख रुपये कैश देंगी। इस बयान के बाद चाहत पांडे सुर्खियों में आ गईं।

इसके तुरंत बाद, KRK उर्फ कमाल आर खान ने अपने Social Media X अकाउंट पर चाहत के मिस्ट्री मैन की तस्वीर शेयर की, जिससे Internet पर हलचल मच गई।

चाहत पांडे की मां का ओपन चैलेंज : 21 लाख रुपये देने का ऐलान

चाहत पांडे की मां ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस तस्वीर को दिखाया, जिसे सलमान खान ने ‘BIGG BOSS 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाया था।

इस तस्वीर में चाहत केक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। सलमान खान ने यह फोटो दिखाते हुए कहा था कि चाहत ने यह केक अपने को-स्टार के लिए मंगवाया था, जिनकी 5वीं Anniversary थी।

चाहत की मां ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वह केक चाहत के रिलेशन से जुड़ा होता, तो उस पर कुछ रिलेशन से संबंधित लिखा होता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।

इसके बाद उन्होंने शो के मेकर्स को एक चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वे चाहत के बॉयफ्रेंड का पता या उसकी फोटो ढूंढ निकालते हैं, तो वह उन्हें 21 लाख रुपये कैश देंगी।

KRK ने शेयर की चाहत पांडे के मिस्ट्री मैन की तस्वीर

चाहत पांडे की मां के ओपन चैलेंज के बाद, KRK ने अपने X अकाउंट पर चाहत और उनके को-स्टार की एक तस्वीर शेयर की।

इसके साथ उन्होंने लिखा, “चूंकि चाहत पांडे की मां ने colors TV और बिग बॉस को चैलेंज दिया है कि वे चाहत के बॉयफ्रेंड का पता लगाएं, इसलिए मैं उनकी मदद कर रहा हूं।” इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार अपनी रिएक्शन दे रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, “21 लाख रुपये जीतने की इतनी जल्दी थी।” वहीं, दूसरे ने कहा, “को-स्टार है वो चाहत का, कुछ भी मत शेयर किया करो।”

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...