टेक्नोलॉजी

OnePlus, Realme और Oppo के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट सेंसर…

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां कुछ सालों से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) ऑफर करती आ रही हैं।

Ultrasonic Fringerprint Scanner : स्मार्टफोन (Smartphone) निर्माता कंपनी Oneplus, Realme और Oppo फ्लैगशिप अपने-अपने स्मार्टफोन्स में बड़ा बदलाव (Change) करने की तैयारी कर रहे हैं।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Tipster Digital Chat Station) ने दावा किया है कि ये कंपनियां अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज (Flagships Devices) के लिए नई टेक्नोलॉजी (New technology) वाला बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन- अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (Ultrasonic in-Screen Fingerprint Scanner) देने पर विचार कर रही हैं।

OnePlus, Realme और Oppo के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट सेंसर Big changes will be seen in smartphones of OnePlus, Realme and Oppo, fingerprint sensor...

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां कुछ सालों से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) ऑफर करती आ रही हैं।

इसके लिए फोन ब्रैंड अल्ट्रासोनिक और ऑप्टिकल सेंसर का यूज करते हैं। आमतौर पर अल्ट्रासोनिक सेंसर (Ultrasonic Sensor) महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं।

ये कंपनियां अपने कौन से डिवाइसेज में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर करने वाली हैं इस बारे में टिपस्टर ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

काफी सिक्योर है यह टेक्नोलॉजी

जब भी यूजर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर (Ultrasonic Fingerprint Sensor) पर अपने उंगली (Finger) को Touch करता है, तो स्क्रीन के अंदर मौजूद अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स (Ultrasonic Sound Waves) की मदद से फिंगरप्रिंट का एक 3D मैप तैयार हो जाता है।

OnePlus, Realme और Oppo के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट सेंसर Big changes will be seen in smartphones of OnePlus, Realme and Oppo, fingerprint sensor...

Phones में ऑफर की जाने वाली यह टेक्नोलॉजी काफी सिक्योर (Secure) है और इससे आपकी इजाजत के बगैर कोई भी आपके फोन को अनलॉक (Unlock) नहीं कर सकता।

खास बात है कि अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर वॉटर रजिस्टेंट (Water Resistant) होते हैं और इनमें हाई डिटेक्शन ऐक्युरेसी (High Detection Accuracy) भी मिलती है।

OnePlus, Realme और Oppo के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट सेंसर Big changes will be seen in smartphones of OnePlus, Realme and Oppo, fingerprint sensor...

सस्ते हैंडसेट में नहीं होगा अल्ट्रासोनिक सेंसर

कंपनियां सस्ते हैंडसेट्स में इसे इसलिए ऑफर नहीं करतीं क्योंकि इन्हें मैन्युफैक्चर (Manufacture) करना ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले महंगा है।

इस वक्त अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज और iQOO 12 Pro के साथ कई प्रीमियम डिवाइस में मौजूद है।

कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि Spandragon 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आने वाली Xiaomi 15 सीरीज में Goodix की सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker