भारत

66.9 करोड़ लोगों के डेटा की सबसे बड़ी डकैती, फरीदाबाद में बैठे युवक ने 24 राज्य और 8 मेट्रो शहर को बनाया निशाना

Data Theft : Telangana में साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने एक बड़े डेटा चोरी करने वाले नेटवर्क (Network) का भंडाफोड़ किया है।

इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है। साइबराबाद पुलिस को उसके पास से 66.9 करोड़ लोगों और फर्मों का डेटा (Data of Firms) मिला है। ये डेटा 104 कैटेगरी में देश के 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का बताया जा रहा है।

66.9 करोड़ लोगों के डेटा की सबसे बड़ी डकैती, फरीदाबाद में बैठे युवक ने 24 राज्य और 8 मेट्रो शहर को बनाया निशाना- Biggest robbery of data of 66.9 crore people, young man sitting in Faridabad targeted 24 states and 8 metro cities

नौकरीपेशा लोगों के डेटा को भी चुराया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स इस निजी और गोपनीय डेटा को अवैध तरीके से निकालता था, जिसके बाद उसे बेच देता था। इस शख्स के पास बायजूस (Byjus) और वेदांतू (Vedantu) के स्टूडेंट्स का भी डेटा था।

इससे इतर शख्स के पास से 8 मेट्रो शहरों में कैब इस्तेमाल करने वाले 1.84 लाख लोगों का डेटा भी मौजूद था। इतना ही नहीं शख्स के पास से 6 शहरों और गुजरात (Gujarat) के 4.5 लाख नौकरीपेशा लोगों का डेटा भी मौजूद था।

66.9 करोड़ लोगों के डेटा की सबसे बड़ी डकैती, फरीदाबाद में बैठे युवक ने 24 राज्य और 8 मेट्रो शहर को बनाया निशाना- Biggest robbery of data of 66.9 crore people, young man sitting in Faridabad targeted 24 states and 8 metro cities

GST, RTO, Amazon किसी को नहीं छोड़ा

बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से कई बड़ी फर्मों का डेटा बरामद किया गया है। इनमें GST, RTO, Amazon, नेटफ्लिक्स, YouTube, PayTM, PhonePe, बिग बास्केट, बुक मॉय शो, Instagram, Zomato, पॉलिसी बाजार, अपस्टॉक जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

66.9 करोड़ लोगों के डेटा की सबसे बड़ी डकैती, फरीदाबाद में बैठे युवक ने 24 राज्य और 8 मेट्रो शहर को बनाया निशाना- Biggest robbery of data of 66.9 crore people, young man sitting in Faridabad targeted 24 states and 8 metro cities

पुलिस को क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों का भी मिला डेटा

साइबराबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से डिफेंस से जुड़े लोगों, सरकारी कर्मचारियों, पैन कार्ड धारकों, 9th -10th -11वीं-12वीं के छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, D-mat Account चलाने वाले लोगों समेत बहुत से लोगों के मोबाइल नंबर के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों का भी डेटा मिला है।

66.9 करोड़ लोगों के डेटा की सबसे बड़ी डकैती, फरीदाबाद में बैठे युवक ने 24 राज्य और 8 मेट्रो शहर को बनाया निशाना- Biggest robbery of data of 66.9 crore people, young man sitting in Faridabad targeted 24 states and 8 metro cities

हरियाणा से चला रहा था नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनय भारद्वाज के रूप में हुई है। आरोपी अपना नेटवर्क हरियाणा के फरीदाबाद से InspireWebz नाम की वेबसाइट के जरिये चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी क्लाउड ड्राइव लिंक्स के जरिये अपने क्लाइंट्स को डेटा बेचता था। उसको ये डेटा आमिर सोहेल और मदन गोपाल से मिला था।

गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से नीट (NEET) के छात्रों का भी डेटा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल और दो लैपटॉप भी जब्त किए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker