Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार रविवार को थम गया। पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद अब सभी की नजरें 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी हैं।
इस बीच NDTV की टीम ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग के बाद दिल्ली में बड़े चुनावी मंथन किया। वरिष्ठ पत्रकारों और एक्सपर्ट्स ने प्रशांत किशोर (PK) के रोल से लेकर NDA के चांस तक सबकुछ पर खुलकर चर्चा की।
प्रशांत किशोर X फैक्टर या फ्लॉप शो?
C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने साफ कहा, “पिछले एक साल से PK बिहार के एक्स फैक्टर थे। जन सुराज नई पार्टी है, वोट उन्हें मिलते हैं या नहीं – ये देखना होगा!” सोशल मीडिया पर PK की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट कहती है – “सोशल मीडिया का जादू जमीन पर उतना नहीं चला!”
रूडी का चौंकाने वाला खुलासा
BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी ने PK के असर को माना। बोले, “विपक्ष का काम तो RJD-कांग्रेस को करना चाहिए था, लेकिन PK कर रहे थे। चुनाव आया तो वो मैदान से बाहर! नतीजा – चुपके से NDA के पक्ष में माहौल बन गया।” रूडी ने नीतीश पर भरोसा जताते हुए दावा किया, “प्रो-इनकम्बेंसी है! छपरा में 10 में 8 सीटें NDA की। पूरे बिहार में भारी बहुमत!”
जाति का खेल और PK की ‘गलती’
रूडी ने बिहार की कड़वी सच्चाई उगली – “यहां जाति का बड़ा रोल है!” खुद के बारे में बोले, “मैं पहले BJP नेता था, अब पहले राजपूत हूं!” PK पर तंज कसा, “अगर वो ब्राह्मण बताकर लड़ते तो ज्यादा फायदा होता!”
जन सुराज को कितनी सीटें? आंकड़ों का खेल
0-7% वोट → 0-5 सीटें
8-14% वोट → 5-20 सीटें
14-17% वोट → 21-40 सीटें
18%+ वोट → जन सुराज किंगमेकर बन सकती है!
अब सवाल बड़ा है, PK वाकई गेम चेंजर साबित होंगे?
दूसरे चरण की 94 सीटों पर वोटिंग के बाद बिहार की सियासत में ट्विस्ट की उम्मीद। NDA खुश, महागठबंधन टेंशन में – 14 नवंबर को पता चलेगा कौन मारेगा बाजी!


