Homeबिहारउद्योगों की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार : शाहनवाज...

उद्योगों की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार : शाहनवाज हुसैन

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने औद्योगिक विकास के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर तेजी लाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को बेगूसराय समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित उद्योग विभाग के समीक्षा बैठक में दिया है।

उन्होंने कहा कि श्रीबाबू बिहार के आदर्श हैं और हमारा संकल्प है कि उद्योग क्षेत्र में उनके सपनों का बिहार बनाने के लिए जितनी भी कोशिशों की दरकार होगी, हम करते रहेंगे।

क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में औद्योगिक विकास की काफी संभावनाएं हैं तथा इसके लिए विभाग द्वारा भावी योजनाओं पर कार्य भी किए जा रहे हैं।

उन्होंने पेट्रो-केमिकल्स के क्षेत्र में संभावित निवेश के साथ-साथ राज्य में नई टेक्सटाईल नीति बनने के बाद जिले में पेट्रो-केमिकल्स एवं टेक्सटाईल ईकाइयों की संभावनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।

औद्योगिकीकरण के प्रसार की संभावनाओं के मद्देनजर बियाडा के विस्तार के लिए आवश्यक भूमि के लिए बियाडा के पदाधिकारी को जिला प्रशासन के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

विभिन्न उद्यमी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देने के लिए जिला पदाधिकारी को विशेष पहल करने के साथ-साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को केंद्र पर आने वाले आगंतुकों को भी इन योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना करने का निर्देश दिया।

बैंक प्रतिनिधियों को भी उद्यमी योजनाओं से संबंधित आवेदनों के संबंध में ससमय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत स्थापित क्लस्टर्स की समीक्षा के क्रम में इसके उत्पादों को स्थानीय स्तर पर विपणन करने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करने तथा इन क्लस्टर्स के विस्तार के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने तथा बियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक को जिला प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी सहयोग प्राप्त करने को कहा गया।

बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2020-21 के दौरान निर्धारित भौतिक लक्ष्य 88 के विरूद्ध 501 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 68 आवेदन को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 32 लाभुकों द्वारा ईकाई चालू किया गया है। जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत वर्तमान में सात औद्योगिक कलस्टर्स कार्यरत है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार की औद्योगिक नीति से प्रोत्साहन प्राप्त कृष्णा राइस प्रोसेसर्स में एक सौ टन उसना चावल प्रतिदिन अत्याधुनिक मशीनों से तैयार होता है।

ऐसी इकाई उद्योग क्षेत्र में बढ़ रहे बिहार की एक मिसाल है, बिहार में बने उत्पाद असम से लेकर कई राज्यों तक जाते हैं।

हम राज्य के नए और पुराने सभी उद्योगों की चिंता कर रहे हैं, बिहार उद्योगों की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा।

बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी सुशांत कुमार, डीपीआरओ भुवन कुमार, बियाडा के निदेशक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...