Homeबिहारपटना में बहन और उसके प्रेमी को भाई ने उतारा मौत के...

पटना में बहन और उसके प्रेमी को भाई ने उतारा मौत के घाट

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Brother killed sister and her lover in Patna: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना (Bihta Police station) क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। यहां एक घर से Police ने युवक और युवती का शव बरामद किया है। इस मामले में पुलिस लड़की के भाई को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव में एक खाली पड़े घर से युवक और युवती का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान अवनीश कुमार उर्फ रोशन कुमार (22) और प्रतिमा रानी (18) के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। जानकारी के अनुसार, यह दोनों गुरुवार की रात मिलने के लिए उसी खाली पड़े घर में गए। इसकी भनक लड़की के भाई विशाल कुमार को लग गई। वह वहां पहुंचा, जहां वह दोनों पहले से ही मौजूद थे।

अपनी बहन को अवनीश के साथ देखकर विशाल का गुस्सा फूट पड़ा और उसने गुस्से में आकर कांच की बोतल से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में अवनीश कुमार और उसकी प्रेमिका प्रतिमा की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि जिस घर में यह प्रेमी जोड़ा मिला करता था वह घर प्रतिमा के पिताजी का ही है। वह घर काफी समय से खाली ही पड़ा है।

शुक्रवार तड़के इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी (लड़की का भाई) को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

इस पूरे मामले में एक Police अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच में यह मामला प्रेम संबंध का लग रहा है। उनके इस रिश्ते से लड़की का भाई बेहद नाराज था, इसी गुस्से में आकर भाई ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

spot_img

Latest articles

झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शुरू, चार सेंटरों में 34 दिन की ट्रेनिंग

Home Guard Jawans Training Begins : झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों के लिए आज...

बेथेसदा कंपाउंड के बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया 173वां बेथेसदा दिवस…

173rd Bethesda Day celebrated at Girls High School: बेथेसदा कंपाउंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय...

झारखंड को कोल ब्लॉक की नीलामी में फिर मिला कम प्रीमियम…

Jharkhand Commercial Coal Block : झारखंड को कमर्शियल कोल ब्लॉक की नीलामी में एक...

खबरें और भी हैं...