जांच के दौरान गुड़ कारोबारी के घर मिला 34 लाख कैश, 60 लाख नेपाली करेंसी भी…

Digital Desk

Raid in Motihari : चंपारण पुलिस (Champaran Police) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर जांच के दौरान एक गुड़ कारोबारी (Jaggery Trader) ध्रुव गुप्ता के घर से झोले में भरा 34 लाख 34 हजार कैश मिला है।

पुलिस को नोट गिनने की एक मशीन भी मिली है। कैश को एक झोले में भरकर रखा गया था।

60 लाख नेपाली करेंसी (Nepali Currency) मिलने के बात भी कहीं जा रही है।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच जब्त रुपए की जांच की गई। दो लोगों को पूछताछ के आधार पर हिरासत में लिया गया है। हवाला कारोबार से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

मोतिहारी SSP कांतेश कुमार मिश्रा को एक दिन पहले इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सत्यापन के बाद SP के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

सावधानी से कारोबारी ध्रुव गुप्ता के रक्सौल थाना अंतर्गत नाग रोड स्थित मकान पर रविवार को छापेमारी (Raid) की गई।

पुलिस उस समय दंग रह गई जब एक झोले में एक साथ 94 लाख रुपए कैश मिले। कारोबारी से पूछताछ के क्रम में संतोषजनक उत्तर नहीं मिला उसके बाद रुपए को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इस कैश का लोकसभा चुनाव के साथ क्या ताल्लुक है।

कहीं चुनाव प्रभावित करने के लिए इनका इस्तेमाल तो नहीं किया जाना था। जब्त कैश का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाला जा रहा है क्योंकि भारी मात्रा में नेपाली कैश भी जब्त किए गए हैं।

x