लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान के दौरान PM मोदी ने पुरी में किया रोड शो

Digital Desk

PM Road Show in Puri : सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सोमवार 20 मई 2024 को पांचवें चरण की वोटिंग (Voting) हो रही है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने ओडिशा (Odisha) के पुरी लोकसभा क्षेत्र (Puri Lok Sabha Constituency) में BJP प्रत्याशी संबित पात्रा (Sambit Patra) के लिए रोड शो (Road Show) किया।

रोड में शो में पीएम मोदी के साथ संबित पात्रा भी दिखाई दिए। प्रधानमंत्री के रोड की शुरुआत सोमवार को सुबह 8 बजे से हुईं। यहां 25 में को वोटिंग (Voting) होनी है।

बीजद का गढ़ है पुरी लोकसभा क्षेत्र

हर बार लोकसभा चुनाव में भी पुरी सीट (Puri Seat) चर्चा के केंद्र में रहता है।

आपको बता दें कि करीब 2 दशकों से भी अधिक समय से पुरी सीट नवीन पटनायक (Naveen Patnayak) की बीजू जनता दल का गढ़ रहा है।

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के संबित पात्रा ने BJD के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। इसलिए भाजपा एक बार फिर से इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

बीते चुनाव में 5,38,321 वोट पिनाकी मिश्रा तो वहीं, 5,26,607 वोट संबित पात्रा को मिले। हार का अंतर 11,714 वोट का रहा था।

x