RJD विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में किया सरेंडर

0
66
MLA Ritlal Yadav surrendered in Danapur court
Advertisement

RJD MLA Ritlal Yadav surrendered :राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक पर एक बिल्डर ने रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया था। यादव के वकील ने कहा कि उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है और वे पूरी तरह निर्दोष हैं।

पुलिस ने पटना के दानापुर सहित कई इलाकों में राजद नेता के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें रीतलाल यादव के खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था। इस मामले में यादव ने अपने साथियों के साथ सरेंडर किया। यादव के वकील ने कहा ‎कि मेरे क्लाइंट को एकदम यह पता चला है कि उनके विरुद्ध बिल्डर ने बनावटी और झूठा केस दर्ज किया है।

उस बिल्डर के साथ न तो उनकी कोई बातचीत थी, न ही वे उसे जानते हैं। वकील ने जारी किए गए बयान में कहा ‎कि यह केस उसने किसके कहने पर किया, किसके उकसावे पर किया और किस षड्यंत्र के तहत किया, यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है, लेकिन जो स्पष्ट है, वह यह कि मेरे क्लाइंट पर झूठा और बनावटी मामला दर्ज किया गया है।

वकील ने जानकारी दी कि अभी तक जमानत याचिका दाखिल नहीं की गई है और मामला खगोल थाना में दर्ज किया गया है। न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकील ने आगे कहा, मेरे क्लाइंट पूरी तरह निर्दोष हैं और वे जल्दी से कानून के तहत अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। इस मामले में राजद के विधायक रीतलाल यादव के अलावा चिक्कू, पिंकू यादव और सरवन भी शामिल हैं जिन्होंने सरेंडर किया।