Latest NewsUncategorizedबिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा

बिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

जयपुर: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Biporjoy) ने राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में कहर बरपा दिया है।

इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से बारिश चल रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच तक बरसात हो चुकी है।

तूफान की रफ्तार में रविवार को चार जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी हैं।बिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा Biparjoy kills four in Rajasthan, dam breaks in Sanchore

अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा

बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना (Sedwa police station) इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

वहीं, राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई।

राजसमंद के ही केलवा गांव में आज मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है।

अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश की गई है।

बिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा Biparjoy kills four in Rajasthan, dam breaks in Sanchore

शनिवार देर रात बांध टूट गया

जयपुर में भी रविवार सुबह से बारिश का दौर चला। शहर के साथ जयपुर (Jaipur) संभाग के दौसा, अलवर जिलों में तेज बारिश से मौसम बदला है।

जालोर जिले के सांचौर के आस-पास पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात की तरफ से भी यहां बने सुरावा बांध में लगातार पानी आ रहा था।

ज्यादा पानी का भराव होने के चलते शनिवार देर रात बांध टूट गया। यह पानी शहर की तरफ बढ़ गया है।

अचानक शहर में पानी आने की जानकारी मिलने के बाद देर रात लोगों ने बाजार में अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी।

निचले इलाके के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया।बिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा Biparjoy kills four in Rajasthan, dam breaks in Sanchore

नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल भी टूट गई

सुरावा से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजूसन तक पहुंच गया। इसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ जलस्तर रात में बढ़ गया।

नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में ज्यादा पानी आने से वह भी टूट गई है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बिपरजॉय का प्रभाव रविवार शाम से कल सुबह तक अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर समेत आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा।

इन जिलों में आज और कल बारिश होगी। इसके बाद 19 और 20 जून को इसका असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा।

कल चक्रवात अधिक कमजोर होकर डिप्रेशन से वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा।

चक्रवात अभी नॉर्थ-ईस्ट की तरफ आगे बढ़ रहा है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

कुल पांच बच्चे बारिश से भरे पानी में नहाने नाड़ी पर गए थे। 2 के डूबने पर बाकी तीन दोस्तों ने घर जाकर परिवार को सूचना दी।

SI लूणाराम के मुताबिक गंगासरा निवासी कृपाल सिंह (8) पुत्र दीप सिंह और खेत सिंह (7) पुत्र चैन सिंह की मौत हो गई।

लोगों को NDRF-SDRF की मदद से रेस्क्यू करना पड़ा

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा सिरोही के शिवगंज में 315 मिमी हुई।

इसके अलावा सिरोही में 126, शिवगंज (सिरोही) में 315, रेवदर (सिरोही) में 243, पिंडवाड़ा (सिरोही) में 176, माउंट आबू (सिरोही) में 203, कुंभलगढ़ (राजसमंद) में 120, देवगढ़ (राजसमंद) में 147, आमेट (राजसमंद) में 71, जोधपुर में 84.5, लूणी (जोधपुर) में 91, शेरगढ़ (जोधपुर) में 60, झंवर (जोधपुर) में 104 मिमी बारिश हुई।

जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

यहां कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया। इसके बाद लोगों को NDRF-SDRF की मदद से रेस्क्यू करना पड़ा।बिपरजॉय से राजस्थान में चार की मौत, सांचौर में बांध टूटा Biparjoy kills four in Rajasthan, dam breaks in Sanchore

बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द

जोधपुर की महामंदिर सड़क, परकोटा शहर की सड़क और सोजतीगेट सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।

रेलवे ने भीलड़ी, बाड़मेर और मुनाबाव रेल खंड पर 6 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द कर दीं।

जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस तथा जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को भी रद्द रहेगी।

रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

spot_img

Latest articles

विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर सवाल, हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

Special Teacher Appointment Rules : रांची में विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संवर्ग की नियुक्ति...

ILS को लेकर छात्रों का विरोध, हाईकोर्ट तक पहुँचा मामला

Students Protest Against ILS : रांची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (ILS) को लेकर...

पुराने वोटर लिस्ट पर नगर निकाय चुनाव को लेकर सवाल, मतदाताओं के अधिकार पर चिंता

Questions on Voter List Regarding Municipal Elections : रांची में नगर निकाय चुनाव को...

डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न, रेणु तिवारी अध्यक्ष और श्वेता रंजन सचिव बनीं

रांची। डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन (DWA) की नई कार्यकारिणी गठित कर ली गई है। 28...

खबरें और भी हैं...

विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर सवाल, हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

Special Teacher Appointment Rules : रांची में विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संवर्ग की नियुक्ति...

ILS को लेकर छात्रों का विरोध, हाईकोर्ट तक पहुँचा मामला

Students Protest Against ILS : रांची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (ILS) को लेकर...