भारत

चुनाव आयोग के योगदान की वजह से भाजपा ने जीता 77 सीट: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत की चुनावी हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा को 50 सीट भी नहीं मिलनी चाहिए थी लेकिन चुनाव आयोग के योगदान की वजह से उसे 77 सीट हासिल हुई।

नंदीग्राम की हार पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे एक व्यक्ति का एसएमएस मिला है जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग अफसर ने किसी को लिखा कि अगर वह दोबारा काउंटिंग की अनुमति देता है तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

4 घंटे तक सर्वर डाउन रहा। राज्यपाल ने भी मुझे बधाई दी लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया।

औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम के नतीजों को कैसे पलटा ?

हमलोग अदालत जायेंगे।

इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस पर नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी पत्रकारों को कोविड-19 वॉरियर घोषित करती हूं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बधाई संदेश पर कहा कि यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है।

हिंसा की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है।

तृणमूल कांग्रेस ने 210 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है जबकि भाजपा 77 सीट जीतने में कामयाब हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker