बोकारो में इस जगह मिली जली हुई बाइक और खून से सनी शर्ट, मतलब…

0
11
Crime Scene
#image_title
Advertisement

बोकारो: शहर के बीएस सिटी थाना इलाके के बोकारो सिटी पार्क (Bokaro City Park) वनभोज स्थल के पास रविवार को पुलिस को एक जली हुई बाइक और उसके पास खून से सनी शर्ट (Burnt Bike and Blood Stained Shirt) मिली है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह सूचना पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पहुंचाई।

बाइक के चेचिस नंबर से किया जा रहा मालिक का पता

BS City Police Station के SI पवन कुमार (Pawan Kumar) ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर जली हुई बाइक बरामद हुई है। हम लोग बाइक के मालिक का पता लगा रहे हैं। बाइक के चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी थाना क्षेत्र के सिटी पार्क और वनभोज स्थल स्थित पार्क में हमेशा नशेड़ियों और असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है।

यह आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के दौरान किसी ने बाइक जला दी है। थाना से महज 100 मीटर दूर सिटी पार्क का एरिया है, फिर भी पुलिस नशेड़ियों और अपराधियों (Drug addicts and Criminals) पर एक्शन नहीं लेती है।