Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर, जानें वेरिफिकेशन प्रोसेस

News Aroma Desk

Whatsapp Blue Tick: Whatsapp बिजनेस अकाउंट वाले Users अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाकर उसमें वेरीफिकेशन टिक लगवा सकेंगे।

मेटा ने अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर इस सुविधा को पहले से ही लागू किया हुआ है, लेकिन अब कंपनी Whatsapp पर भी वेरीफिकेशन की सुविधा शुरू करने वाली है।

Whatsapp बिजनेस ऐप के लिए आएगा Verification बैज

Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर, जानें वेरिफिकेशन प्रोसेस

BUSINESS NEWS Blue Tick feature will also be visible on Whatsapp, know the verification process

Whatsapp के बारे में लेटेस्ट ख़बर देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को Whatsapp में आने वाले अगले कुछ अपडेट्स के बाद सेटिंग्स में ही एक नया ऑप्शन मिलेगा। इस विकल्प में यूजर्स को Business Meta Verification को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा।

इसका मतलब है कि X (पुराना नाम ट्विटर) की तरह Whatsapp बिसनेस के लिए भी अगर आपको अपना अकाउंट वेरीफाइड कराना है, तो उसके लिए पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि, वेरीफिकेशन बैज लेने के लिए कितनी रुपये खर्च करने पड़ेंगे, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर आपको Whatsapp बिजनेस ऐप का Verification टिक खरीदना होगा, तो इसका ऑप्शन आपको Whatsapp बिजनेस ऐप में ही मिलेगा।

Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर, जानें वेरिफिकेशन प्रोसेस

BUSINESS NEWS Blue Tick feature will also be visible on Whatsapp, know the verification process

इसमें ध्यान रखने वाली बात है कि वेरीफिकेशन लेना या अपना Whatsapp बिजनेस का Account Verified कराना है या नहीं, यह पूरी तरह से यूजर्स की मर्जी पर निर्भर करेगा। ऐसा नहीं है कि Whatsapp बिजनेस का यूज करने के लिए Verified कराना और उसके लिए पैसे खर्च करना जरूरी ही है।

बिजनेस ऐप से क्या फायदा होता है?

Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर, जानें वेरिफिकेशन प्रोसेस

BUSINESS NEWS Blue Tick feature will also be visible on Whatsapp, know the verification process

 

अगर आप Whatsapp Business App के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि Whatsapp Messaging App की तरह की मेटा ने बिजनेस करने वाले लोगों के लिए अलग से एक ऐप बनाया था, जिसका नाम Whatsapp बिजनेस है।

इस ऐप के जरिए छोटे और बड़े बिजनेस करने वाले लोग अपने प्रॉडक्ट या सर्विस की प्रमोशन करते हैं। अब देखना होगा कि नया वेरीफिकेशन प्रोसेस आने के बाद इस A pp में या इसे यूज करने वाले यूजर्स के तरीके में कोई बदलाव होता है या नहीं।

x