Uncategorized

Hero Motocorp की मई में 51 फीसटी घटी बिक्री

नई दिल्ली: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने पिछले महीने 1,83,044 दोपहिया बेचे जो इस साल अप्रैल में बेची गई 3,72,285 इकाइयों से 51 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि देश में महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के साथ उसके संयंत्रों में कामकाज रूकने की वजह से पिछले महीने उसकी बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा।

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अग्रसक्रियता के साथ 22 अप्रैल को देश भर में अपने विनिर्माण संयंत्रों में कामकाज रोक दिया था।

गुरुग्राम, हरिद्वार और धारुहेरा में स्थित उनके तीन संयंत्रों में 17 मई से एक पाली में कामकाज बहाल हो गया और इसके बाद नीमराणा, हलोल तथा चित्तूर के तीन और संयंत्रों में भी 24 मई से कामकाज शुरू कर दिया गया।

कंपनी ने कहा कि अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए मई में हुई बिक्री की तुलना पिछले साल के इसी महीने और इस साल के दूसरे महीनों के साथ नहीं की जा सकती।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और धीरे-धीरे दोनों पालियों में उत्पादन शुरू करेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker