Uncategorized

TVS Wego घर ले जाएं मात्र 23 हजार में, मिलेगा 62 kmpl माइलेज, कंपनी देगी 1 साल की वारंटी

टीवीएस वीगो को शोरूम से खरीदने पर आपको 53,469 रुपये से लेकर 54,369 रुपये तक खर्च करने होंगे

नई दिल्ली: देश के टू-व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाले स्कूटर की एक बड़ी रेंज मौजूद है।

जिसमें होंडा, टीवीएस, हीरो और सुजुकी जैसी कंपनियों के स्कूटर की सबसे ज्यादा डिमांड है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस वीगो के बारे में जो अपनी कंपनी का एक बेस्ट सेलिंग माइलेज वाला स्कूटर है।

टीवीएस वीगो को शोरूम से खरीदने पर आपको 53,469 रुपये से लेकर 54,369 रुपये तक खर्च करने होंगे।

लेकिन यहां बताए गए ऑफर को पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर को महज 23 हजार रुपये गारंटी और वारंटी के साथ घर ले जा सकते हैं।

उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आपके लिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी जानकारी को जानना बेहद जरूरी है।

टीवीएस वीगो एक हल्के वजन वाला माइलेज स्कूटर है जिसके कंपनी ने तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इस स्कूटर में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन।

यह इंजन 7.99 पीएस की अधिकतम पावर और 8.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

वीगो के फ्रंट व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। जिसके साथ ट्यूब वाले टायर दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह माइलेज ARAI प्रमाणित है।

टीवीएस वीगो की जानकारी पढ़ने के बाद अब जान लीजिए उस ऑफर के बारे में जिसमें ये स्कूटर मिलने वाला है महज 23 हजार में।

दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट के टू-व्हीलर सेक्शन में इस स्कूटर को लिस्ट किया है। जिसकी कीमत रखी गई है महज 23 हजार रुपये।

साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का मॉडल 2013 है। इसकी ओनरशिप सेकेंड हैं।

ये अब तक 32,015 किलोमीटर चल चुका है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-11 आरटीओ ऑफिस में है।

कंपनी इस स्कूटर को खरीदने पर 1 साल की वारंटी दे रही है। जिसके साथ फ्री आरसी ट्रांसफर, फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और सात दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जा रही है।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक इस स्कूटर को खरीदने के सात दिनों में अगर ये आपको पसंद न आए तो इसको आप कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको पूरी पेमेंट वापस कर देगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker