बिजनेस

भारत में लोगों को Twitter पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 719 रु. महीने

नई दिल्ली: India (भारत)  के ट्विटर यूजर्स  (Blue Subscription ) को ब्लू सब्सक्रिप्शन ( Twitter Users) के लिए मैसेज मिलना शुरू हो गया है।

कई भारतीय यूजर्स (Indian User) को एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला, जिसमें ब्लू सब्सक्रिप्शन की फीस 719 रुपए महीने बताई गई है।

हालांकि अब तक ट्विटर ने आधिकारिक सूचना नहीं दी है। इस बीच, भारतीय ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि भारत में पेड सब्सक्रिप्शन की फीस अमेरिका से ज्यादा है।

अमेरिका में ट्विटर ब्लू की फीस 8 डॉलर (645.73 रुपए) रखी है। मस्क पहले ही कह चुके हैं कि कीमत अलग-अलग देशों की पर्चेजिंग पावर के अनुसार होगी।

कंपनी आर्थिक दबाव में

इससे लगा था कि भारत में कीमत 200 रुपए तक हो सकती है। एपल ऐप स्टोर (Apple App Store)  पर आए नोटिफिकेशन में कीमत 719 रुपए बताई जा रही है।

एलन मस्क सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म में लगातार बदलाव कर रहे हैं। बड़ी संख्या में छंटनी के बाद उन्होंने कहा है कि कंपनी आर्थिक दबाव में है।

कर्मचारियों को भेजे ईमेल में मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर में बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण वातावरण में काम करने के लिए तैयार हो जाएं। सबको हफ्ते में 80 घंटे काम करना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker