करियर

जारी हुआ NEET UG का रिजल्ट, AIR 1 में 67 परीक्षार्थी शामिल, यहां देखें रिजल्ट Direct Link

NTA ने NEET UG की Answer-Key 29 मई को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था।

NEET UG Result Release : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट NEET के आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर जाकर देख सकते हैं।

NEET का रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स डालनी होगी।

बताते चलें NEET में इस बार 67 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी की रैंक 1 (AIR 1) आई है। इन सभी स्टूडेंट्स के 99.997129 परसेंटाइल मार्क्स आए हैं।

24 लाख परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल

इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने NEET UG यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी थी।

NTA ने NEET UG की Answer-Key 29 मई को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था।

प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट जारी किया गया।

NEET का आयोजन देश भर में 5 मई को पेन पेपर मोड में किया गया था।

नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है।

इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker