करियरझारखंड

झारखंड में यहां डीएसई के औचक निरीक्षण में खुली पोल, स्कूली बच्चों का पोषाहार व स्कॉलरशिप हजम करने की थी तैयारी

बोकारो: जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने पेटरवार प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय, खेतको में निरीक्षण के दौरान में पाया कि अभी तक स्कूल की ओर से पोषाहार का 12 क्विंटल चावल व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण ही नहीं किया गया।

स्कूल पंजी रजिस्टर में भी कई त्रुटियां मिलीं।

प्रधानाध्यापक को हटाने का निर्देश

इसे देखकर स्कूल के प्रधानाध्यापक नकुल मांझी को फटकार लगाई और कहा कि प्रधानाध्यापक नकुल मांझी को प्रभार विमुक्त करते हुए बहुत जल्द दूसरे शिक्षक को प्रभार दिया जाएगा।

वहीं विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव को अध्यक्ष पद से हटाकर चुनाव कराने का निर्देश दिया।

हाजिरी बनाकर गायब हो गए गुरुजी

इधर, कन्या प्राथमिक मध्य विद्यालय, चांपी में नागेश्वर प्रजापति का हाजिरी बना होने के बावजूद स्कूल से गायब मिले।

डीएसी ने निर्देश दिया कि अगले आदेश तक उनकी हाजिरी बंद कर दी गई। यहां से जांच करने के दौरान डीएसई स्कूल के कई रजिस्टर अपने साथ ले गईं।

स्कूल बंद और प्रधानाध्यापिका घर में

इसके अलावा मध्य विद्यालय जोराबांध में स्कूल बंद पाया। प्रधानाध्यापिका से दूरभाष से सम्पर्क करने पर कहा कि दस बजे स्कूल खोली थी, किसी कारण घर आयी है।

इस तरह छप्परगढ़ा मध्य विद्यालय, तेनुघाट मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेड़ो, राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली, राजकीय मध्य विद्यालय पिछरी का निरीक्षण किया।

इसमें लगभग सभी स्कूलों में कमियां पाई गईं। सभी स्कूल प्रबंधक को फटकार लगाते त्रुटियों को सुधार करने को कहा।

उन्होंने कहा स्कूल संबंधी जो भी छात्रों के विकास के लिए स्कूल से सुविधा मिलती है, उसे बच्चों को देने में कोताही न बरतें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker