राबड़ी देवी के आवास पहुंची CBI की टीम, चल रही पूछताछ

0
24
Advertisement

पटना : CBI की टीम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के पटना आवास (Patna Housing) पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि जमीन (Land) के बदले नौकरी देने के मामले में CBI यहां पहुंची है।

राबड़ी देवी से पूछताछ चल रही है। इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है। जब CBI की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची, तब बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejasvi Yadav) भी घर के अंदर ही थे।

CBI की टीम को अचानक देखकर सभी हैरान रह गए। बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की CM रह चुकी हैं।सूत्रों की मानें, तो यह राबड़ी देवी के घर पर कोई छापे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में आगे की पूछताछ के लिए CBI की टीम पहुंची है।

रेलवे के ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले में मई 2022 में CBI ने FIR दर्ज की थी।

राबड़ी देवी के आवास पहुंची CBI की टीम, चल रही पूछताछ- CBI team reached Rabri Devi's residence, ongoing inquiry

FIR में 12 अन्य के नाम

FIR में आरोप लगाया गया था कि रेलवे विभाग (Railway Department) में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लालू यादव और उनके परिवार को हस्तांतरित की गई। ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू रेल मंत्री थे।

CBI की FIR में लालू, पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और हेमा के नाम हैं। FIR में 12 अन्य के नाम हैं, जिन्हें कथित तौर पर जमीन के बदले में नौकरी मिली।

राबड़ी देवी के आवास पहुंची CBI की टीम, चल रही पूछताछ- CBI team reached Rabri Devi's residence, ongoing inquiry

भोला यादव को CBI ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया

आरोप है कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने एक साजिश के तहत अपने परिवार के नाम पर लोगों से बेहद कम दरों पर जमीन खरीदी।

लालू यादव के करीबी सहयोगी भोला यादव को CBI ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार (Arrest) किया। RJD का कहना है कि CBI की ये कार्रवाई BJP द्वारा प्रायोजित और राजनीतिक रूप से प्रेरित है।

राबड़ी देवी के आवास पहुंची CBI की टीम, चल रही पूछताछ- CBI team reached Rabri Devi's residence, ongoing inquiry

कोर्ट ने आरोपियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी किया है।

CBI की ओर से उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया है।