चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) में टेलर की चपेट में आने से एक रेलकर्मी रामकेश (Railway Worker Ramkesh) की मौत (Death) हो गई। वह बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में कार्यरत था।
शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है
बताया गया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान नोआमुंडी बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना का सूचना मिलने के बाद बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो (Barajamda police station in-charge Vasudev Toppo) ने रेलकर्मी को अस्पताल भेज दिया और टेलर को जब्त कर लिया है। शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है।