झारखंड

चाईबासा में PLFI एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार, AK-47 बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा (Chaibasa ) में पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

Chaibasa Including PLFI Area Commander Arrested: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा (Chaibasa ) में पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों (Militants) को गिरफ्तार किया है। इनमें एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम और बिरसा खंडाइत शामिल हैं।

दोनों की गिरफ्तारी गोईलकेरा थाना क्षेत्र के चितिर पहाड़ी के पास से हुई। इनके पास से पुलिस ने दो एके 47, नौ मैगजीन, 188 राउंड गोली, 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है।

SP आशुतोष शेखर ने शनिवार को कार्यालय में Press Conference में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ भ्रमणशील है।

वे गोईलकेरा, आनन्दपुर थाना क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को बंद कराने की धमकी देते हुए संवेदकों से लेवी की मांग कर रहे हैं।

SP के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। सोना हेंब्रम के खिलाफ चाईबासा और खूंटी जिले के अलग-अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं जबकि बिरसा खंडाइत के तीन मामले दर्ज हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker