Homeझारखंडझारखंड में अगले चरणों के चुनाव में अधिक वोटर टर्नआउट पर है...

झारखंड में अगले चरणों के चुनाव में अधिक वोटर टर्नआउट पर है फोकस, CEO ने…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Chief Electoral Officer Ravi Kumar: मुख्य निर्वाचन पदाधिका के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में झारखंड के अगले पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव में Voter Turnout बढ़ाने पर फोकस है।

जिस बूथ पर 1200 से अधिक वोटर हैं, वहां एक अतिरिक्त मतदानकर्मी रिजर्व से दिया जाएगा। वहीं जहां 800 से अधिक वोटर हैं, वहां सेक्टर पदाधिकारी आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मतदानकर्मी को पोलिंग अफसर के सहयोग के लिए लगा सकेंगे।

कोशिश यही होनी चाहिए कि एक वोटर को मतदान करने में कम-से-कम समय लगे। मतदान की गति बढ़े और वेटिंग टाइम कम हो सके।

वहीं बूथ मैनेजमेंट बेहतर करने के लिए मतदानकर्मियों सहित बीएलओ, स्वयंसेवकों एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों के प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल करने के लिए मास्टर ट्रोनरों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस Polling Stations पर भी शाम पांच बजे के बाद तक मतदान की संभावना हो, वैसे चिह्नित किए गए बूथों पर पर्याप्त रोशनी के लिए जेनरेटर की भी व्यवस्था की जा रही है।

वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप की गतिविधि भी तेज की जा रही है। माइक्रो लेवल पर जाकर मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बुधवार को Video Conferencing के माध्यम से चतुर्थ चरण के हुए मतदान के इनपुट के आधार पर आगामी चरणों के निर्वाचन प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI ) के द्वारा मतदान प्रक्रिया के हरेक बिन्दु पर विस्तृत दिशा-निदेश दिए गये हैं। हर संभव कोशिष होनी चाहिए कि किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार के प्रयोग में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और मतदान की प्रक्रिया सुगम और व्यवस्थित रहे।

अनावश्यक रूप से किसी भी मतदाता को कतार में अधिक समय तक पंक्तिबद्ध नहीं रहना पड़े। इसके लिए जरूरी है कि मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं की संख्या का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान की प्रक्रिया तेज रहे।

इसके लिए सभी मतदान कर्मियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों को विशेष रूप से सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर इस संबंध में कोई संशय हो, तो जिला निर्वाचन पदाधिकारी तत्काल इसका निदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा रांची के विशेषज्ञों के द्वारा आगामी 20 अप्रैल 2024 को पंचम चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान की प्रक्रिया की टाइम लाइन मोशन स्टडी कराकर प्राप्त डाटा का विशलेषण किया जायेगा।

इसमें Birla Institute of Technology, मेसरा, रांची के प्रिसिंपल इनवेस्टिगेटर डॉ. कृति अभिषेक, विशाल शाह एवं डॉ. मनीष कुमार पांडेय की टीम रहेगी। इस स्टडी से प्राप्त फलाफल का उपयोग आगामी चुनावों में किया जायेगा।

spot_img

Latest articles

असम में बहुविवाह अब अपराध, विधानसभा में पास हुआ ऐतिहासिक बिल, दोषी को 10 साल की सजा

Polygamy is now a crime in Assam : असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...

रांची पुलिस टीम पर फायरिंग मामला, आरोपी हरिस अंसारी की जमानत याचिका खारिज

Ranchi Police Firing Case : रांची पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में...

खबरें और भी हैं...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...