झारखंड

अवैध अभ्रख लदे ऑटो के नीचे दबा बच्चा, हुई मौत

बता दें कि चटकरी गांव से ठीकेदार द्वारा अभ्रख खरीद कर Auto से लाया जा रहा था

कोडरमा: नवादा जिले के झलकडीहा गांव के पास अवैध तरीके से अभ्रख लदा ऑटो पलटने (Asbestos Loaded Auto Reversing) से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत (Death) हो गई।

बता दें कि चटकरी गांव से ठीकेदार द्वारा अभ्रख खरीद कर Auto से लाया जा रहा था।

परिवार में कोहराम

मृतक की पहचान कोडरमा के चौधरीडीह निवासी राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक 9 वी कक्षा का छात्र

मृतक के अलावा उसके माता-पिता दो पुत्री और एक पुत्र है। वह राजकीय मध्य विद्यालय (Government Middle School) पारहो में 9 वी कक्षा का छात्र था।

रास्ते में झलकडीहा गांव के समीप ऑटो पलटने से किशोर की मौत (Death) घटना स्थल पर ही हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker