सिमडेगा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकली स्वच्छता रैली

News Alert

सिमडेगा: नगर परिषद की ओर से शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम (Shaurya Simdega Program) के तहत शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त आर रॉनिटा, SP सौरभ कुमार एवं SDO महेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर किया।

शहरी क्षेत्र के केलाघाट मोड से स्वच्छता पखवाड़ा रैली (Swachhta Pakhwada Rally) का शुभारंभ किया गया, जो शहरी क्षेत्र के मुख्य पथो से होते हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए अधिकारियों एवं आम लोगों का दल शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान पहुंचा।

गांधी मैदान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सिमडेगा शहर क्षेत्र को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया।

SP ने भी हर क्षेत्र में स्वच्छता पर बल दिया

अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के आम लोगों से आह्वान किया है कि वे लोग स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शौर्य सिमडेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें।

उपायुक्त आर रॉनिटा ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे लोग शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर सिमडेगा (Clean And Beautiful Simdega) रहेगा तो यहां के लोग भी स्वस्थ रहेंगे। साफ सुंदर स्वच्छ सिमडेगा बनाना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है। SP ने भी हर क्षेत्र में स्वच्छता पर बल दिया।

x