Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य में जनगणना 2027 को देखते हुए बड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य की सभी प्रशासनिक इकाइयों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
इन इकाइयों में ये जिले हैं शामिल
जिले
उपखंड
प्रखंड (ब्लॉक)
नगर निगम
नगर परिषद
नगर पंचायत
छावनी बोर्ड
वार्ड
पंचायत
गांव
1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक कोई भी बदलाव नहीं
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 के बीच इन सभी प्रशासनिक इकाइयों की भौगोलिक सीमाओं में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाए। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि जनगणना प्रक्रिया किसी तरह बाधित न हो और पूरे राज्य में आंकड़े एक जैसी सीमाओं के आधार पर तैयार किए जा सकें।
31 दिसंबर 2025 तक किए गए बदलावों की रिपोर्ट जमा करनी होगी
सरकार ने यह भी कहा है कि 31 दिसंबर 2025 से पहले जिन भी इलाकों की सीमाओं या प्रशासनिक संरचना में कोई बदलाव किया गया है, उनकी अधिसूचनाएं और पूरी जानकारी निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड को भेजनी होगी। यह रिपोर्ट जनगणना की तैयारी के लिए जरूरी है।




