Congress active in Protest Against MNREGA name Change: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं। अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी की गतिविधियों में लगातार भाग ले रहे हैं।
सोमवार को उन्होंने मनरेगा के नाम बदले जाने के विरोध में आयोजित पैदल मार्च में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
के. राजू सात जनवरी तक झारखंड में रहेंगे। इस दौरान वे संगठन को मजबूत करने और नेताओं के साथ सीधे संवाद पर जोर दे रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनका यह दौरा आने वाले समय में कांग्रेस की रणनीति तय करने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात और संगठन पर मंथन
6 जनवरी को के. राजू राजकीय अतिथिशाला, मोरहाबादी में पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशियों तथा जिला पर्यवेक्षकों के साथ One-to-One मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य जमीनी स्थिति को समझना और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा करना है।
वहीं 7 जनवरी को अपराह्न 2:30 बजे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक होगी। इसमें जी राम जी बिल के प्रभाव, जिलावार जिम्मेदारियों के निर्धारण और आपसी समन्वय को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बैठक में पूरे राज्य में एकजुट होकर एक समान संदेश के साथ काम करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और मजबूत बनाना और आने वाली राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक प्रभावी कार्य योजना तैयार करना है।




