भारत

राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के बारे में कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) के आपत्तिजनक (Objectionable) बयान पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) ने नोटिस (Notice) जारी कर उदित राज से माफी (Apologize) मांगने को कहा है।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने गुरुवार को Tweet करके उदित राज (Udit Raj) के बयान को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि देश की प्रथम महिला (First Lady) अपनी मेहनत और लगन से उस मुकाम तक पहुंची हैं।

70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं

उनके खिलाफ किए गए इस आपत्तिजनक बयान (Objectionable Statement) पर उदित राज को माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को Tweet किया, “द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) जी जैसा राष्ट्रपति (President) किसी देश को न मिले। चमचागिरी की भी हद्द है।

कहती हैं 70 प्रतिशत लोग गुजरात (Gujarat) का नमक (Salt) खाते हैं। खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएं तो पता लगेगा।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker