हेल्थ

Coronavirus Variants : Coronavirus का नया वेरिएंट जल्द देगा दस्तक, WHO ने किया अगाह

यूएन हेल्थ एजेंसी Coronavirus के अलग वर्जन्स को ट्रैक कर रही है।

Coronavirus Variants : Coronavirus का कहर खत्म नहीं हो रहा है। इस जानलेवा महामारी ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया। हर बार इसकी लहर कमजोर होते ही इसके खत्म होने की उम्मीद दिखाई देती है।

तब अचानक नया वैरिएंट सामने आ जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ओमिक्रोन आखिरी वैरिएंट नहीं है। नया वैरिएंट तक आएगा डब्ल्यूएचओ ने इसपर जानकारी दी है। डॉक्टर मारिया वान करखोफ ने कहा कि ओमिक्रोन टेंशन पैदा करने वाला वायरस नहीं था। यूएन हेल्थ एजेंसी इसके अलग वर्जन्स को ट्रैक कर रही है।

म्यूटेशन ट्रैक

Coronavirus Variants: New variant of Coronavirus will knock soon, WHO warns

डॉक्टर मारिया ने कहा कि हमको इस वायरस के बारे में काफी कुछ पता है, लेकिन सबकुछ नहीं जानते है। ये वैरिंयट्स वाइल्ड कार्ड्स की तरह हैं। उन्होंने कहा, ‘वायरस जैसे-जैसे बदल रहा है। म्यूटेट हो रहा और हम इसे ट्रैक करते जा रहे हैं।’ डॉ. मारिया ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट ऑफ कंसर्न है। यह आखिरी नहीं होगा। अगला वैरिएंट आने में समय लगेगा।

फैलने की स्पीड

Coronavirus Variants: New variant of Coronavirus will knock soon, WHO warns

उन्होंने कहा कि अगले वैरिएंट की स्पीड काफी तेज होगी। हमें ध्यान देना होगा कि वैक्सिनेशन को तेज करें। डॉ. मारिया ने इससे पहले बताया था कि अगला वैरिएंट ओमिक्रोन से तेज फैलेगा। हालांकि यह कितना खतरनाक होगा। इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें : ओमिक्रोन कोविड का अंतिम वैरिएंट नहीं, नया वैरिएंट हो सकते हैं और भी घातक: WHO

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker