देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 643.16 अरब डॉलर पर पहुंचा

News Aroma Desk

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 5.40 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब डॉलर रहा।

इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 2.88 अरब डॉलर की उछाल के साथ 648.56 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को बताया कि 12 अप्रैल 2024 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.40 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब डॉलर रहा।

इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.51 करोड़ डॉलर घटकर 564.65 अरब डॉलर रह गईं।

हालांकि, स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 55.79 अरब डॉलर हो गया है।

RBI के मुताबिक 12 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDR) 9.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.08 अरब डॉलर रह गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (International Monetary Fund) के पास भारत का आरक्षित जमा 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि विदेशी मुद्रा भंडार में सात हफ्ते बाद गिरावट आई है। इससे पिछले हफ्ते 5 अप्रैल को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.88 अरब डॉलर की उछाल के साथ 648.56 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।

x